जापान की त्रासदी और हम
कुल जमा सात दिन पहले जापान में आये भीषण भूकम्प और तत्पश्च्यात सुनामी की लहरों के तांडव ने अनेक शहरों का समूल नाश ही नहीं किया बल्कि पूरे विश्व को भी हतप्रभ कर दिया है.बाद के दिनों में परमाणु ऊर्जा व रेडिएशन के खतरे ने विकास के नाम पर राष्ट्रों द्वारा परिचालित सुरक्षा के ढोंग को भी उघाड़ दिया है. 'सम्वाद' के इस मंच से हम जापान की त्रासदी पर हार्दिक दुःख व्यक्त करते हैं. इस परिघटना ने अंधाधुंध परमाणु विकास में छिपी अमानवीयता को उजागर कर दिया हैं.परिवेश और प्रकृति के अधिकाधिक शोषण ने अंततः सर्वनाश का मार्ग खोल दिया हैं. परमाणु ऊर्जा के वश्विक संकट ने एकाएक देशों की शक्ति, विकास,सुरक्षा पर नई बहस शुरू कर दी है. अब सचमुच सचेत होने की आवश्यकता है. हमें मानव सहित विकास चाहिए या मानव रहित?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें